Category: Vikram-Baital
बेताल पच्चीसी (संस्कृत:बेतालपञ्चविंशतिका) पच्चीस कथाओं से युक्त एक ग्रन्थ है। इसके रचयिता बेतालभट्ट बताये जाते हैं जो न्याय के लिये प्रसिद्ध राजा विक्रम के नौ रत्नों में से एक थे।
हमने विक्रम और बेताल की कई सारी कहानियां सुनी है और यह कहानियां “बेताल पच्चीसी” के नाम से जानी जाती है, जो 25 कथाओं के संग्रह का एक ग्रंथ है, जिसे प्रसिद्ध राजा विक्रमादित्य के नौ रत्नों में से एक बेताल भट्ट ने रचा था।….