Question are the Answer - Best Book Summary

सवाल ही जवाब हैं – Questions are the answers- (Book Summary) – By Allan Pease

“सवाल ही जवाब हैं” एक अद्भुत शीर्षक वाली यह ज्ञानपूर्ण किताब एलन पीज़ द्वारा लिखी गई है। एलन पीज़ एक मशहूर बॉडी-लैंग्वेज एक्सपर्ट हैं और यह किताब नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के कुछ वास्तविक स्टेप्स बताती है। जिन्हे फॉलो कर सफलता की ओर आसानी से बढ़ सकते है।

इस किताब में एलन पीज़ बॉडी लैंग्वेज को समझने के बारे में विस्तार में बताते हैं। जो फॉलो-अप और प्रेजेंटेशन को बेहतर करने के लिए बहुत मददगार है। इसके अलावा उन्होने ‘ना’ को ‘हां’ में बदलने के उदाहरण और सुझाव भी दिये है।

Questions are the answers

 

आप नीचे दिए गए स्थान से पुस्तक खरीद सकते हैं

        

Related Posts

Leave a Reply